Shraddha Kapoor's Auto Ride To Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को आज सुबह ऑटो की सवारी करते हुए देखा गया. एक ब्रैंड शूट के लिए वे ऑटो से वर्सोवा जेट्टी आईं. लाइट ग्रीन टी-शर्ट और ब्लू जींस में श्रद्धा बेहद प्यारी दिख रही थीं. उन्होंने मास्क लगाया हुआ था. इस दौरान वो नो मेकअप लुक में नजर आई. पैप के कहने पर श्रद्धा ने मास्क उतारा और फिर पोज दिए.
बता दें, श्रद्धा कपूर एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं जिनको अक्सर ऑटो की सवारी करते हुए देखा जाता है. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग एक्ट्रेस की सादगी की खूब तारीफ कर रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा को आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में देखा गया था. इस साल 8 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शको और क्रिटिक्स की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी.
इस बीच, श्रद्धा ने राजकुमार राव के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं.
ये भी देखें : 'Fukrey 3' की सफलता के बाद बप्पा को धन्यवाद कहने Richa Chaddha पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर