एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने दिसंबर में फिल्म का टीजर और टाइटल अनाउंस किया था और अब फैंस को ट्रेलर का इंतजार है. श्रद्धा ने हाल में ही फिल्म का ट्रेलर देखा है, जिसके बाद वो फैंस को इसे दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
श्रद्धा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में श्रद्धा ने लिखा कि, 'अभी-अभी 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर देखा. आप सभी से शेयर करने के लिए खुद को रोक नहीं पा रही हूं.'
श्रद्धा और रणबीर पहली बार लव रंजन की 'तू झूठी मैं मक्कार' में एक साथ नजर आएंगे. टीजर वीडियो में फिल्म की झूठी यानी श्रद्धा और मक्कार यानी रणबीर के शानदार शरारती दुनिया की झलक देखने को मिली. फिल्म 8 मार्च 2023 को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: 'Achha Sila Diya' New Track : Jaani & B Praak की आवाज में आया एक नया वर्जन, लोगों ने कहा-पैसा बर्बाद