स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 6 फरवरी 2022 को अलविदा कह दिया. फैंस से लेकर सेलेब तक अभी भी शोकाकुल हैं. वही लता दी के निधन के दो दिन बाद एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने बचपन में ली गई तस्वीर और पुरानी यादों को शेयर कर उनके नाम इमोशनल पोस्ट लिखा. शायद बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि श्रद्धा रिश्ते में लता जी की नातिन लगती हैं.
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर लता मंगेशकर के साथ अपनी बचपन की तस्वीर के साथ दो और फोटोज शेयर की हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा -‘आपके साथ बिताए गए अनमोल पलों को हमेशा संजो कर रखूंगी. मेरे सिर पर आपका हाथ, आपकी स्नेह भरी निगाहें, आपके प्यार से भरपूर उत्साह बढ़ाने वाले शब्द. आपकी सादगी, दिव्यता, एक्सीलेंस और ग्रेस के लिए शुक्रिया. सच में अपने समय की महान ! आई लव यू लता आजी’.
ये भी देखें - Amitabh Bachchan ने Lata Mangeshkar को दी अनूठी श्रद्धांजलि, अनदेखा वीडियो शेयर कर कही ये बात
बता दें लता दी जब ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती थीं तब वहां बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को देखा गया था. इसके अलावा उनके अंतिम संस्कार के मौके पर भी मौजूद रहीं.