बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को अपना वीकेंड एक सच्चे मुंबईकर की तरह बिताना पसंद है. हाल ही में श्रद्धा ने ऑटो से ट्रेलव करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. फैंस को उनका मस्ती भरा अंदाज काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में श्रद्धा कपूर ब्लैक कलर की टी-शर्ट और फेस मास्क में नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में वो हवा में अपने बालों को लहराते हुए वीकेंड का आनंद ले रही हैं. सोशल मीडिया पर ये रील वायरल हो गई है. श्रद्धा के फैंस को उनकी सादगी बेहद पसंद आ रही है.
ये भी देखें - Farhan Akhtar और Shibani Dandekar की शादी की तारीख हो गई है पक्की? जानें पूरी अपडेट
हाल में श्रद्धा कपूर को अपनी बेस्ट फ्रेंड और ब्यूटी आर्टिस्ट श्रद्धा नायक की शादी में देखा गया था.