बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)अपनी सबसे अच्छी दोस्त और मेकअप आर्टिस्ट श्रद्धा नाइक की शादी में शामिल होने मुंबई से लोनावला पहुंची थीं. शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. श्रद्धा ने अपनी दोस्त की शादी में दूल्हा-दुल्हन के लिए सात वचन बोलने वाली रस्म को पूरा किया. इस दौरान श्रद्धा से नजरें हटा पाना मुश्किल था.
ये भी देखें: Hrithik Roshan और Deepika Padukone की जोड़ी पहली बार साथ में आएगी नजर, फिल्म का टाइटल आया सामने
श्रद्धा कपूर ने इस दौरान दूसरी ब्राइडमेड्स की तरह ही लैवेंडर कलर की ही फ्लोरलेंथ ड्रेस पहनी थी. श्रद्धा कपूर ने बीड्स से बनी जैकेट भी वेअर की थी. जैकेट का फ्रंट पोर्शन ओपन रखा था. श्रद्धा ने इस आउटफिट को सेंटर-पार्टेड ओपन हेयर के साथ स्टाइल किया था, जिसके साथ अपने लुक को क्लासी रखने के लिए उन्होंने कोई एक्सेसरीज नहीं पहनी थी.