Shreyas Talpade Om Row: एक्टर श्रेयस तलपड़े ने अपनी 2012 की फिल्म 'कमाल धमाल मालामाल' के एक पुराने वीडियो के लिए माफी मांगी है. एक ट्विटर अकाउंट ने क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया था कि श्रेयस के किरदार ने 'ओम' का अपमान किया, जो हिंदू धर्म में दिव्य प्रतीक है.
एक्टर ने सोमवार शाम एक माफीनामा पोस्ट किया और लिखा, 'एक शूटिंग करते समय कई फैक्टर होते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं इसे लेकर यही कह सकता हूं कि यह पूरी तरह से अनइंटेंशनल था और मैं इसे लेकर बहुत ही ज्यादा क्षमाप्रार्थी हूं. मुझे यह देखना चाहिए था और डायरेक्टर के ध्यान में लाना चाहिए था. कोई बात नहीं, मैं आगे से इस बात का ध्यान रखूंगा और इस प्रकार की चीजों को रिपीट नहीं करूंगा.'
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में श्रेयस एक लॉरी का रास्ता अपने पैर से रोककर और सामने वाले हिस्से को छूकर रोकते नजर आ रहे हैं. जहां श्रेयस ने पैर रखा वहां लॉरी पर 'ओम' लिखा हुआ था.
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ईसाई आदमी ने ॐ पर पैर रखा. कभी आपने किसी अन्य धर्म को इस प्रकार अपमानित करते हुए फिल्मों में देखा है?'
प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कमाल धमाल मालामाल' में नाना पाटेकर, परेश रावल, ओम पुरी, असरानी, शक्ति कपूर और न्यारा बनर्जी ने भी अभिनय किया. यह मलयालम फिल्म 'मैरीक्कुंडोरु कुंजाडु' का हिंदी रूपांतरण था और 2006 की कॉमेडी फिल्म 'मालामाल' का रीबूट था.
श्रेयस तलपड़े अगली बार कंगना रनौत के निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे.
ये भी देखें : Sidharth Malhotra और Kiara Advani ने रिसेप्शन में 'शेरशाह' विक्रम बत्रा के परिवार के साथ दिया पोज़