एक्टर श्रेयस तलपड़े ने साल 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान के साथ काम किया था. ये फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट बन गई थी. अब हाल में ही एक्टर ने अपने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार फिर वो शाहरुख खान के साथ के काम करना चाहते हैं.ट
न्यूज18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में श्रेयस ने कहा, 'ओम शांति ओम करने में हमें बहुत मजा आया, यह अविश्वसनीय था. शाहरुख पहले से ही सुपरस्टार थे और मैनें फिल्मों में काम करना शुरु किया था. मैंने तो बस 3-4 फिल्में ही की थीं. जिस तरह से उन्होंने मेरा ख्याल रखा और मुझपर काम को लेकर भरोसा किया, उससे बहुत फर्क पड़ा. यही कारण था कि हमारी केमिस्ट्री स्क्रीन पर वैसी ही दिखती थी जैसी दिखती थी. आज भी लोग हमें ओम और पप्पू के नाम से याद करते हैं.'
किंग खान के साथ भविष्य में काम करने को लेकर एक्टर ने कहा कि, शाहरुख के पास लोगों को सहज बनाने की क्षमता है. वह शुरु से ही आपका दोस्त बन जाते हैं. मेरी पत्नी भी कहती रहती है कि वह शाहरुख और मुझे एक साथ कुछ पागलपन भरा काम करते देखना चाहती है . श्रेयस ने आगे कहा कि, 'मैं किसी फिल्म के लिए उनके साथ दोबारा काम करना चाहूंगा और फिर से पागलपन भरी चीजें करना चाहूंगा.' एक्टर की बातों से साफ है कि दोनों किसी प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रहे हैं. हालांकिं फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ेगा.
श्रेयस जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाले हैं. कंगना को लेकर श्रेयस ने कहा कि, कंगना काफी अभूतपूर्व हैं. उन्होंने जिस तरह से रिसर्च किया है और उसे फिल्म में निर्देशित किया है, वह आश्चर्यजनक है. इसका निर्माण करना, इसका निर्देशन करना, इसमें एक्टिंग करना और एक इस तरह का किरदार निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी थी.
इस बीच श्रेयस तलपड़े जल्द ही मराठी फिल्म 'ही अनोखी गाथ' में नजर आएंगे. श्रेयस ने बताया कि जिस तरह दक्षिण में फिल्म उद्योगों ने अखिल भारतीय सिनेमा की लोकप्रियता में वृद्धि का फायदा उठाया है, उसी तरह मराठी उद्योग को भी ऐसा ही करना चाहिए. 'इमरजेंसी' और 'ही अनोखी गाथ' के अलावा श्रेयस जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' में भी नजर आएंगे. उनके पास पाइपलाइन में 'गोलमाल 5' भी है.
ये भी देखिए: De De Pyaar De 2: एक बार फिर जमेगी अजय देवगन-रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी, जानिए कब तक रिलीज होगी फिल्म?