Shreyas Talpade health update: एक्टर श्रेयस तलपड़े को बीती रात हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था. फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं. इस बीच एक्टर की पत्नी दीप्ती तलपड़े ने बताया कि उनकी तबीयत कैसी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दीप्ती ने सभी को चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि 'उनकी हालत अब स्थिर है और कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.'
अपने पोस्ट में दीप्ती ने लिखा- 'प्यारे दोस्तों और मीडिया, मेरे पति की हेल्थ को लेकर जो कुछ भी हुआ, उसके बाद आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहती हूं. मुझे सभी को यह बताते हुए राहत मिल रही है कि उनकी हालत अब स्थिर है और कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. मेडिकल टीम ने भी समय पर ट्रीटमेंट दिया है और उन्होंने भी अच्छा ख्याल रखा है. उनके भी हम आभारी हैं. हम बस आपसे हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं. क्योंकि उनकी रिकवरी हो रही है और आपका सपोर्ट हमारे लिए ताकत है.'
एक्टर की पत्नी की इस पोस्ट के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है, साथ ही वो जल्द ही ठीक हो इसकी भी दुआ की है. दरअसल, 14 दिसंबर को एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद हर कोई परेशान हो गया.
47 साल के एक्टर दिल का दौडा पड़ने से बेहोश हो गए थे. इसके बाद फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. वो मुंबई के अंधेरी वेस्ट के बेलेव्यू में भर्ती हैं.
ये भी देखें : Animal: Triptii Dimri पहली बार बॉबी देओल, सनी देओल और श्रेयस तलपड़े की इस फिल्म में आईं थी नजर?