Shreyas Talpade opens up about near-fatal heart attack: एक्टर श्रेयस तलपड़े एंजियोप्लास्टी के बाद अब बिल्कुल ठीक हैं और काम पर वापस लौट चुके हैं. इसी बीच एक्टर ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब वे क्लिनिकली मर चुके थे.हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि जब वो घर पहुंचे तो उनकी पत्नी उनकी हालत देख कर उन्हें अस्पताल ले गईं.
श्रेयस ने बताया कि उन्हें अस्पताल के गेट पर लगा कि उनका चेहरा सुन्न हो गया है और फिर उनकी मौत हो गई. श्रेयस ने कहा, 'कुछ लोग हमारे बचाव में आए और मुझे अंदर ले गए. डॉक्टरों ने सीपीआर दिया, बिजली का झटका दिया, इस तरह उन्होंने मुझे फिर से जीवित किया.'
श्रेयस ने कहा कि 'क्लिनिकली मैं मर चुका था. यह एक बड़ा कार्डियक अरेस्ट था और अगर इसका तुरंत इलाज नहीं होता तो मेरी सांसे दोबारा नहीं चल पाती.'
इसे जीवन का दूसरा मौका बताते हुए श्रेयस ने उन लोगों को धन्यवाद दिया, जो उस समय उनकी सहायता के लिए आए.
दरअसल श्रेयस जब 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग से घर लौट रहे थे, तब उन्हें सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही थी, साथ ही उनके बाएं हाथ में दर्द भी महसूस हुआ. श्रेयस ने पहले इसे मांसपेशियों में खिंचाव माना, क्योंकि उस समय वह एक्शन सीन्स के लिए शूट कर रहे थे, लेकिन जब वे अपनी कार में आकर बैठे तो हालत और बिगड़ गई. घर पहुंचते ही उनकी पत्नी उन्हें अस्पताल ले गईं जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई.
ये भी देखें : Anjali Patil: ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुईं एक्ट्रेस अंजली पाटिल, पकड़े जाने के डर से दी लाखों की रिश्वत