एक्टर और डायरेक्टर श्रेयस तलपड़े ने बॉलीवुड सुपरस्टार्स की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, कुछ सालों से बॉलीवुड की फिल्म, खासकर सुपरस्टार्स जैसे- अक्षय कुमार, सलमान खान की फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल हो रही है. कोविड-19 महामारी के बाद और ओटीटी के आ जाने से भी लोगों ने थिएटर्स आना कम कर दिया है.
श्रेयस ने कहा कि, 'यहां तक कि दर्शक, सुपरस्टार के फैंस भी उनकी फिल्मों से तंग आ चुके हैं. लोग थक गए हैं. लोग अब ट्रेलर में पहचान लेते हैं कि फिल्म क्या होगी? इसके लिए जाना है कि नहीं जाना है. ऐसी थोड़ी है कि स्टार पावर है, तो उनकी सारी फिल्में चलेंगी. राजेश खन्ना सर की लाइन से फिल्में हिट हुई थीं, फिर एक टाइम बाद नहीं चली तो नहीं चली. इसलिए यह तब से हो रहा है जब हमारे पास फिल्में थीं और यह भविष्य में भी होगा. यह हमारा कर्तव्य है कि हम अच्छी फिल्म बनाएं.'
एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कर्तम भुगतम' के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'कर्तम भुगतम' का का ट्रेलर ही दर्शकों के बीच छाप छोड़ेगा, लेकिन हम जितना मर्जी प्रमोट कर दे, थिएटर जाने वाली ऑडियंस ट्रेलर देख के डिसाइड करेगी कि फिल्म देखनी है या नहीं. कब देखनी है? या वर्ड-ऑफ-माउथ के बाद देखनी है.'
श्रेयस तलपड़े की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'कर्तम भुगतम' का ट्रेलर रिलीज हो गया था. सोहम शाह की डायरेक्टेड इस मूवी में एक्टर अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में श्रेयस तलपड़े, विजय राज, मधु और अक्षा पारदासनी लीड रोल में हैं. 'कर्तम भुगतम' 17 मई, 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है, और इसे पांच भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखिए: Janhvi Kapoor ने पहनी क्रिकेट बॉल वाली ड्रेस, राजकुमार राव का रिएक्शन हुआ वायरल