एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) ने अपने हाल के इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा क्यों नहीं की थी. एक्ट्रेस को हाल में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) में अजय देवगन (Ajay Devgn) की वाइफ की भूमिका में देखा गया है. फिल्म में एक्ट्रेस के काम को काफी सराहना मिल रही है. पिंकविला से बात करते हुए श्रिया ने बताया कि वह डर गई थी कि अगर उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बात की तो लोग उन्हें फिल्मों में काम देने में देरी करेंगे.
श्रिया ने कहा कि 'मैं बहुत डर गई थी. मुझे लगता है कि मेरी प्रेगनेंसी के बारे में बात न करने का बड़ा कारण यह था कि मैं खुद के साथ समय बिताना चाहती थी. उन छह महीनों को मैं राधा के साथ बिताना चाहती थी. मोटा होना चाहती थी और जो कुछ भी हो रहा था. मैं चिंता नहीं करना चाहती थी कि लोग मेरे बारे में क्या लिख रहे हैं और मैं सिर्फ अपने बच्चे पर ध्यान दे सकूं.'
Nora Fatehi ने की Malaika Arora से 'अपमानजनक' तुलना किए जाने पर बात, कहा- ये मुझे उन चीजों से...
उन्होंने आगे कहा,'दूसरी वजह यह थी कि मैं डरी हुई थी कि अगर मैं अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बोलूंगी तो लोगों को वापस आने और मुझे काम देने में काफी समय लग जाएगा. मैंने तीन फिल्में पहले ही साइन कर ली थीं. राधा नौ महीने की थी और मैंने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान बढ़े वजन को पहले ही कम कर लिया था.
श्रिया ने 19 मार्च 2018 को अपने रूसी ब्वॉयफ्रेंड आंद्रेई कोशेव के साथ अपने लोखंडवाला घर पर शादी रचाई थी. 3 साल बाद कपल के पहले बच्चे बेटी राधा का जन्म 10 जनवरी 2021 हुआ था.
ये भी देखिए: Kriti Sanon-Prabhas से Ranbir- Rashmika Mandanna तक, 2023 में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी ये नई जोड़ियां