Shriya Saran on Samantha Ruth Prabhu: एक्ट्रेस श्रिया सरन इन दिनों अपनी फिल्म 'दृश्यम 2' की कामयाबी को इन्जॉय कररही हैं. साथ ही वो फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान श्रिया ने सामंथा रूथ प्रभु की खराब तबीयत को लेकर बात की.
इंटरव्यू में जब उनसे सामंथा के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने कहा, 'वह (सामंथा) एक मजबूत लड़की और अंदर से एक खूबसूरत लड़की है. मैं सामंथा को शुभकामनाएं देता हूं. वह इतनी प्रतिभाशाली है. यह एक गुजरने वाला फेस है. जिससे वह और मजबूत होकर निकलेगी.'
सामंथा को हाल ही में थ्रिलर फिल्म 'यशोदा' में देखा गया था. 'यशोदा' को शानदार प्रतिक्रिया मिली और इसने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. सामंथा ने इस महीने की शुरुआत में पोस्ट शेयर किया कि उन्हें मायोसिटिस नामक एक ऑटोइम्यून स्थिति का पता चला था.
समंथा ने यशोदा की रिलीज से कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'मैं इसे छूट में जाने के बाद इसे शेयर करने की उम्मीद कर रही थी. लेकिन मेरी अपेक्षा से थोड़ा अधिक समय लग रहा है. मैं धीरे-धीरे महसूस कर रही हूं कि हमें हमेशा मजबूत बने रहने की जरूरत नहीं है. इस भेद्यता को स्वीकार करना एक ऐसी चीज है जिससे मैं अभी भी जूझ रही हूं. डॉक्टरों को भरोसा है कि मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी. मेरे अच्छे दिन और बुरे दिन रहे हैं…. शारीरिक और भावनात्मक रूप से…. और यहां तक कि जब ऐसा लगता है कि मैं इसके एक और दिन को संभाल नहीं सकती, तो किसी तरह वह पल बीत जाता है.'
श्रिया सरन की फिल्म 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म की कामयाबी के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म की इतनी डिमांड है कि उनके परिवार को टिकट नहीं मिल पा रही है.
एक्ट्रसे ने कहा 'मेरी मां को टिकट नहीं मिल सका. मेरी बहनें शनिवार को पहली कतार में बैठकर फिल्म देखने जा रही हैं. क्या आप यकीन कर सकते हैं ?
ये भी देखें : Pankaj Tripathi ने क्यों कहा साउथ की फिल्मों को ना?, एक्टर ने बताई वजह