एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) अक्सर अपने लुक्स और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस काफी समय से शांतनु हजारिका (Shantanu Hazarika) को डेट कर रही हैं, जिसे वे किसी से छुपाती नहीं है. ऐसे में कई बार एक्ट्रेस से उनकी शादी को लेकर सवाल किया जा चुका है. इस बार श्रुति ने शादी के बारे में खुलकर बात की.
श्रुति हासन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि उनको शादी शब्द से बहुत डर लगता है. इसमें इतना कुछ है कि वह वाकई में इसके बारे में सोचना नहीं चाहती. श्रुति का कहना है कि उनके साथ रहकर, उनके साथ मिलकर अच्छा काम करके और साथ में अच्छा समय बिताकर वह खुश हैं. क्या यह ज्यादातर शादियों से बेहतर नहीं है?
श्रुति ने आगे बताया कि वह एक-दूसरे के लिए हैं और मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं. यह बेहतर लगता है जब स्ट्रगल के दौरान आपके पास कोई होता है. यह सब कुछ अकेले निपटने से बेहतर है. श्रुति को नहीं लगता कि वह दोनों कपल के रूप में जो शेयर करत हैं उससे बेहतर कुछ भी है.
ये भी देखें: Kangana Ranaut 8 साल बाद R Madhavan के साथ स्क्रीन करेंगी शेयर, शूटिंग के सेट पर पहुंचे Rajinikanth