सुपरस्टार कमल हसन (Kamal Haasan) की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हसन (Shruti Haasan) अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि श्रुति की पर्सनल लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका से ब्रेकअप कर लिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रुति हासन और उनके बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका ने अपना सालों पुराना रिश्ता तोड़ दिया है और अब अलग हो गए हैं. दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, श्रुति और शांतनु कुछ निजी दिक्कतों का सामना कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया.
हालांकि, दोनों ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. श्रुति ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'यह एक पागलपन भरी यात्रा रही है, अपने बारे में और लोगों के बारे में बहुत कुछ सीखना.'
बता दें कि श्रुति और शांतनु काफी समय से डेट कर रहे थे और पिछले कुछ सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में भी थे. दोनों को पब्लिकली एक साथ कई पार्टियों में स्पॉट किया गया है.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan: अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने पहुंचे किंग खान, बेटे अबराम का क्यूट मोमेंट आया सामने