Shruti Haasan Breakup with Santanu Hazarika: कमल हासन की बेटी श्रुति हासन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. इसमें वो अपने ब्रेकअप को लेकर बात करती दिख रही हैं. इस वीडियो में श्रुति शांतनु हजारिका संग ब्रेकअप को कंफर्म करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो पर शेयर किया है. वीडियो में श्रुति ने बताया कि वो सिंगल हैं.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग (AMA) लाइव सेशन के दौरान एक फैन ने श्रुति से उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया. जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा मुझे इन सवालों का जवाब देना पसंद नहीं है लेकिन मैं पूरी तरह से सिंगल हूं और दूसरे की तलाश में हूं, सिर्फ काम कर रही हूं और अपनी जिंदगी को एन्जॉय कर रही हूं.अलविदा, बहुत हो गया.'
श्रुति हासन आर्टिस्ट शांतनु हजारिक को लंबे समय से डेट कर रही थीं. वहीं, हाल ही में अफवाह थी कि दोनों एक-दूजे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. श्रुति और शांतनु कोविड 19 के दौरान नजदीक आए थे. कपल मुंबई में एक साथ रहा था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही सुपरस्टार प्रभास की के साथ 'सालार पार्ट 2- शौर्यांग पर्वम' और 'चेन्नई स्टोरी' में दिखेंगी. इनके अलावा श्रुति हासन 'मेजर' फेम एक्टर अदिवि शेष के साथ फिल्म 'डकैत' में भी नजर आएंगी.
ये भी देखें : Kushal Tandon संग अफेयर की खबरों के बीच पर्सनल लाइफ पर कमेंट्स से परेशान Shivangi, लोगों से की ये विनती