एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) हाल ही में हुए चिरंजीवी की फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' (Waltair Veerayya) के प्री-रिलीज इवेंट में शामिल नही हो पाई थीं. इवेंट में नहीं होने के बाद लोग उनके मेन्टल हेल्थ को लेकर कई तरह की बातें करने लगें और अब श्रुति ने ट्विटर पर एक नोट शेयर कर इसका खंडन किया है. साथ ही अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है.
श्रुति ने नोट में लिखा कि, 'ओके... तो यहां पर बात ये है कि इस तरह की गलत सूचना और ऐसे विषयों को अत्याधिक नाटकीय तरीके या फिर ऐसी छोटी—छोटी बातों को इस तरह पेश करने से लोग मेंटल हेल्थ के बारे में बात करने से डरते हैं... मैं हमेशा मेंटल हेल्थ पर बात करती रहूंगी. मैं हमेशा अपने हेल्थ का ध्यान रखती रहूंगी.' एक्ट्रेस ने कार्यक्रम में ना रहने की वजह वायरल फीवर बताया है.
ये भी देखिए: Athiya Shetty और KL Rahul एक दूसरे के कपड़े करते हैं शेयर!, इन तस्वीरों पर डालिए एक नजर