भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' (Spider-Man: Across The Spider-Verse) में भारतीय स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर की आवाज दे रहे हैं. मुंबई में गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ. जिसमें उन्होंने अपनी धमाकेदार एंट्री की. युवा बल्लेबाज कारों पर चढ़े और कारों में से एक पर खड़े होकर स्पाइडर मैन के आइकोनिक इशारे किए.
बता दें कि फिल्म के हिंदी और पंजाबी वर्जन में शुभमन गिल की आवाज सुनने को मिलेगी. इस फिल्म में भारतीय स्पाइडरमैन पवित्र प्रभाकर पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.
स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स" 2 जून 2024 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली में भारतीय स्क्रीन पर आएगी. यह फिल्म 2018 की 'स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स' की अगली कड़ी है और इसे "स्पाइडर-वर्स" नाम के यूनिवर्स के मल्टीवर्स में सेट किया गया है.
ये भी देखें: Richa Chadha ने एक और इंटरनेशनल फिल्म का किया एलान, ब्रिटिश एक्टर William Moseley के साथ आएंगी नजर