Shweta Tiwari: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, वे टीवी जगत का बड़ा नाम हैं. उनके जलवे हर जगह हैं, चाहे रिएलटी शो हो या धारावाहिक, सोशल मीडिया हो या म्यूजिक एल्बम्स. वे हमेशा ही इंटरनेट पर छाई रहती हैं. इसी बीच उन्होंने एक बार फिर अपने स्टनिंग लुक से फैंस के होश उड़ा दिए हैं.
हाल ही में श्वेता तिवारी ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखने के बाद न जाने कितनी फैंस की नजरें उन पर ठहर गई. फोटोज में श्वेता तिवारी को सेक्सी बेज आउटफिट में बाथरूम में पोज देते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं और वे कातिलाना अदाओं से लोगों को लुभा रही हैं.
उनकी पोस्ट पर कई फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक फैन ने कहा- दिन पर दिन सुंदरता बढ़ती जा रही है. दूसरे फैन ने कहा, डायरेक्टर कंफ्यूज हो जाएगा कि मां को डायरेक्ट कर या बेटी को. एक ने कहा बेटी से ज्यादा हॉट और और सेक्सी. वहीं एक और यूजर ने कहा- बिना उम्र की सुंदरता.
अभिनय का हुनर हो या फिर खूबसूरती, हर एक मामले में श्वेता तिवारी हमेशा टॉप पर होती हैं. रीजनल फिल्मों के अलावा उन्होंने अब वेब सीरीज में भी अपना अच्छा खासा दबदबा बना रखा है.
ये भी देखें: Lust Stories 2: दादी मां के रोल पर बोलीं Neena Gupta, 'मां ने कभी सेक्स, पीरियड्स के बारे में नहीं बताया'