इन दिनों बारिश का मौसम है, तो ऐसे में कई कपल्स इस मौसम का लुत्फ उठा रहे है. ऐसे में ये क्यूट कपल कहां पीछे रहेने वाला. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धार्थ और कियारा एक ही छाते के नीचे नजर आए. मुंबई की भारी बारिश में दोनों को एक साथ एक छाते के नीचे देखना फैन्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज था. दोनों का साथ में वीडियो इंटरनेट पर छा गया है.
वीडियो में सिड ने छाता पकड़ रखा है और दूसरा हाथ अपनी पत्नी कियारा को पकड़ा है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हरकोई सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसा पति चाहता है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भगवान करें इस जोड़ी को किसी की नजर ना लगे.'
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इसी साल 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी. सिद्धार्थ और कियारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की कई रोमांटिक पिक्स भी शेयर की थीं.
वहीं कियारा और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satya Prem Ki Katha) 29 जून को रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है।
ये भी देखें: RRR : राम चरण, जूनियर NTR और कीरावनी समेत कई दिग्गजों को ऑस्कर ने किया आमंत्रित