एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर गणपति विसर्जन का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्टर पूजा करते दिखें, जिसके बाद सिद्धांत ने जमकर डांस किया.
वीडियो में सिद्धांत ट्रेडिशनल आउटफिट में दिख रहे हैं. वहीं एक्टर अलग अलग गानों पर डांस करते नजर आए. एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया'. सिद्धांत का धमाकेदार डांस उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
इससे पहले सिद्धांत चतुर्वेदी 'कॉफी विद करण' में ईशान खट्टर और कैटरीना कैफ के साथ नजर आए थे. इस दौरान तीनों ने सेट पर खूब मस्ती की और साथ ही अपनी - अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे करते हुए भी दिखे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत जल्द ही फिल्म 'फोन भूत' में नजर आने वाले है. ये फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसके अलावा ये फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी.
ये भी देखें: 'Brahmastra' के लिए बुरी खबर, रिलीज होने के बाद ऑनलाइन हुई लीक