Siddharth Alleges Airport Staff: साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ ने एयरपोर्ट ऑथोरिटीज पर परेशान करने का आरोप लगाया है. सिद्धार्थ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि तमिलनाडु के मदुरै में हवाईअड्डे के सुरक्षाकर्मियों ने उनके माता-पिता को परेशान किया. एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में बताया है.
अपनी पोस्ट में सिद्धार्थ ने लिखा - एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों ने उनके माता-पिता को 20 मिनट परेशान किया. उनके माता-पिता को अपने बैग से सिक्के निकालने के लिए कहा, उनसे बार-बार हिंदी में बात की और अनुरोध करने के बावजूद अंग्रेजी में बात करने से इनकार कर दिया. सिद्धार्थ ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सुरक्षाकर्मियों ने कहा, 'भारत में ऐसा ही होता है.'
सिद्धार्थ ने लगभग 20 सालों के करियर में कई तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ के अपकमिंग फिल्म की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही इंडियन फिल्म 2 में नजर आएंगे. इंडियन फिल्म साल 1996 में रिलीज कमल हासन की फिल्म का सीक्वल है.
ये भी देखें : Yami Gautam ने अपने रोल्स को लेकर कहा- मेरे बारें में भी बात होनी चाहिए