'Fighter': एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म ने 7 दिनों में महज 250 करोड़ रुपये ही कमा पाई. फिल्म के इस परफॉर्मेंस पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी प्रतीक्रिया दी है. डायरेक्टर ने फिल्म के ना चलने का कारण बताते हुए कहा कि फिल्म के वीक डे पर रिलीज होने के कारण फिल्म अच्छी ओपनिंग नहीं मिल पाई.
सिद्धार्थ ने बतााया कि बीच के सप्ताह में रिलीज करना एक बड़ी चुनौती है. सिद्धार्थ ने आगे बताया कि देश के एक बड़े हिस्से यानी लगभग 90 प्रतिशत को विमानों में उड़ान भरने या हवाई अड्डा पर जाने का अनुभव नहीं है. यही कारण है कि उन्हें कुछ हद तक अजीब लग सकता हैं, लेकिन एक बार जब दर्शक थिएटर में जाएंगे तो उन्हें एहसास होगा कि 'फाइटर' मूल रूप से एक भरोसेमंद और सीधी फिल्म है.
‘फाइटर’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबेरॉय सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी देखिए: Cocktail 2: 'कॉकटेल' के सीक्वल में Sara Ali Khan और Ananya Pandey ने मारी एंट्री! जानिए कब तक आएगी फिल्म