शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के कमबैक वाली फिल्म 'पठान' (Pathaan) का डायरेक्शन करने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand), ने कहा कि जॉन अब्राहम (John Abraham)फिल्म में खलनायक की भूमिका के लिए उनकी पहली और एकमात्र पसंद थे. निर्देशक ने कहा कि सिर्फ जॉन ही इस किरदार के साथ न्याय कर सकते थे और वह रोमांचित थे कि उन्हों ने पठान के लए हां कहा.
एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि, 'पठान को लार्जर दैन लाइफ बनाने के लिए, हमें एक खतरनाक विलेन की जरूरत थी जो लार्जर दैन लाइफ जैसा ही हो. हम किसी ऐसे को चाहते थे जो निर्दयी के साथ ही शालीन हो और स्क्रीन पर जिसकी मौजूदगी आग लगा दे! इसलिए 'पठान' में विलेन का किरदार जॉन अब्राहम को ध्यान में रखकर लिखा गया था.'
सिद्धार्थ आगे कहते हैं, 'विलेन के किरदार में वह (John Abraham) हमारी पहली और एकमात्र पसंद थे, और हम इस बात को लेकर श्योर थे कि हमें एक ऐसा विलेन चाहिए जिसको हमेशा याद किया जाए. मुझे यह देखकर खुशी हो रही
है कि विलेन और शाहरुख खान के प्रतिद्वंदी के रूप में जॉन को लोगों से गजब का रिस्पान्स मिला है. यह हर म यने में एक एपिक होगा. जॉन पर्दे पर पठान के एकदम अपोजिट हैं और हमने उनकी राइवलरी को बेहबेद शानदार बना दिया है. यह एक रोमांचक मुकाबला हो ने वाला है.'
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोदु कोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलगु में रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
ये भी देखें : Covid-19 महामारी के बाद 5 ऐसी खास फिल्में, जिन्होंने Box Office पर मचाया धमाल