Shehnaaz Gill On Sidharth Shukla Birthday: एक्टर और 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्लाकी आज बर्थ एनिवर्सरी है. दिवंगत एक्टर के बर्थडे को शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने स्पेशल बना दिय. उन्होंने बीती रात को सिड का जन्मदिन सेलिब्रेट किया और एक बेहद इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे देख फैंस भावुक हो गए.
शहनाज गिल ने रात को 12 बजे सिद्धार्थ की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की और उस पर लिखा, 'मैं तुमसे फिर मिलूंगी...' इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट हार्ट इमोजी भी शेयर किया और लिखा 12..12. शहनाज गिल ने एक केक भी भी तस्वीर पोस्ट की जिसपर लिखा था 12:12. शहनाज गिल की इस पोस्ट को देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं.
उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे के सेलिब्रेशन की झलकियां अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं. इसके अलावा उन्होंने सिद्धार्थ के साथ कई अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसे देख कर एक बार फिर फैंस को सिडनाज की याद आ गई.
शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को बिग बॉस 13 में देखा गया था. यहीं से इनकी केमेस्ट्री दर्शकों को पसंद आई थी. लोगों ने इनके नाम के हैशटैग्स भी बना लिए थे. कयास लगाए जा रहे थे कि शो के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे लेकिन 2 सितंबर, 2021 को सिद्धार्थ इस दुनिया से छोड़कर चले गए. इस घटना ने शहनाज को अंदर से तोड़कर रख दिया था.
ये भी देखें : Karan Johar से Vidya Balan तक कई स्टार्स ने की Guneet Monga और Sunny Kapoor की कॉकटेल पार्टी में शिरकत