Sidharth Malhotra Cutting Cake With Paparazzi: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 16 जनवरी को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर जहां फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने एक्टर को बधाइयां दीं वहीं, पैपराजी भी एक्टर के लिए केक लेकर पहुंचे. जहां केक काट कर सिद्धार्थ ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अब एक्टर का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
पैपराजी संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए सिद्धार्थ की ये तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. वीडियो में एक्टर केक कट करते और पैपराजी संग पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में सिद्धार्थ पैपराजी संग मस्ती करते हुए दिखाई दिए. वीडियो में ब्लैक जैकेट और ब्लू जींस में सिद्धार्थ मल्होत्रा का लुक काफी डैपर और हैंडसम लग रहा है.
वहीं बांद्रा में हुई एक्टर की बर्थडे पार्टी में कई स्टार्स ने शिरकत की. सिद्धार्थ मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा पहुंचे उनके अलावा करण जौहर भी इस पार्टी में एकदम अलग लुक में नजर आए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म 'मिशन मजनू' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 20 जनवरी 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Sidharth Malhotra को Kiara Advani ने किया बर्थडे विश, लोगों को पसंद आया दोनों का प्यार भरा अंदाज