एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं. कपल हाल में ही अपनी जापान की रोमांटिक ट्रिप से वापस लौटे हैं, जिसकी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की है.
शेयर किए गए तस्वीर में सिद्धार्थ पत्नी कियारा के शॉपिंग बैग लेकर जाते हुए नजर आए. इस फोटो को रीशेयर करते हुए कियारा ने लिखा 'अपने पति के कर्तव्यों को पूरा करते हुए'. प्यारी तस्वीर को पोस्ट कर सिद्धार्थ ने लिखा, 'पति के कर्तव्यों को पूरा कर रहा हूं, एक समय में एक बैग.'
बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ इसी साल 7 फरवरी को राजस्थान में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी थी जिसमें परिवार और खास दोस्त शामिल हुए. इसके बाद सिद्धार्थ और कियारा अपने अपने काम में बिजी हो गए.
ये भी देखिए: Allu Arjun की 'Pushpa 2' की टीम का हुआ रोड एक्सीडेंट, कलाकार गंभीर रूप से हुए घायल