Sidharth Shukla: ऐसा रहा सिद्धार्थ का मॉडलिंग से 'Bigg Boss -13' तक का सफर, आइये डालते हैं एक नजर

Updated : Dec 15, 2022 14:52
|
Editorji News Desk

Sidharth Shukla's Birth Anniversary: क्यूट स्माइल और अपने दबंग अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर और 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss-13) के विनर दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. सिद्धार्थ को 'बिग बॉस 13' के बाद जमकर फेम मिला, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस एक्टर ने स्मॉल स्क्रीन में कदम रखने तक से पहले इतिहास रच दिया था. 

आइये एक नजर डालते हैं सिद्धार्थ के मॉडलिंग से लेकर OTT तक के सफर पर...

World's Best Model का जीता खिताब

साल 2005 में सिद्धार्थ ने टर्की में आयोजित World's Best Model कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया . वो पहले इंडियन ही नहीं बल्कि, पहले एशियन थे, जिन्होंने पूरे एशिया, लैटिन अमेरिका और यूरोप के 40 कंटेस्टेंट्स को मात देकर World's Best Model का टाइटल जीता.

टीवी में किया डेब्यू

सिद्धार्थ ने साल 2008 में छोटे पर्दे पर शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से डेब्यू किया. बतौर लीड एक्टर उन्होंने 'जाने पहचाने से अजनबी' से शरुआत की. इस शो में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन सिद्धार्थ को पहचान मिली साल 2013 में आए कलर्स के शो 'आनंदी' से, इस शो के बाद सिद्धार्थ को घर-घर में शिव के नाम से पहचाना जाने लगा.

इसके अलावा 'दिल से दिल तक', 'झलक दिखला जा' जैसे शोज के जरिए भी सिद्धार्थ ने अपनी छाप छोड़ी. 

सिद्धार्थ ने जीता 'खतरों के खिलाड़ी'

'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 7 में सिद्धार्थ शुक्ला शामिल हुए थे. इस सीजन को अर्जुन कपूर ने होस्ट किया था.  इस सीजन में उनके साथ जय भानुशाली, माही विज, राघव जुयाल समेत कई टेलीविजन की हस्तियों ने हिस्सा लिया था.  इन सभी सितारों को मात देकर सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्रॉफी जीती थी. 

सिद्धार्थ शुक्ला की फिल्में

एक्टर सिद्धार्थ ने यूं तो सिर्फ दो ही फिल्मों में काम किया, लेकिन इन दोनों फिल्मों में सिद्धार्थ की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई.

सिद्धार्थ साल 2014 में शशांक खेतान की निर्देशित फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने आलिया के मंगेतर अंगद का किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी.

इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला फिल्म 'बिजनेस इन कजाकिस्तान' में भी दिखाई दिए थे. कजाकिस्तान पर बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ लीड रोल में थे. फिर इसी साल (2021) उनकी 'ब्रोकन बट ब्यूटीफल' नाम की वेब सीरीज आई, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं. 

जीता बिग बॉस 13 का खिताब 

'बिग बॉस 13' ने सिद्धार्थ को रातों-रात ऐसा स्टार बना दिया, जिसका नाम हर किसी की जुबान पर था. सिद्धार्थ ने न सिर्फ शो का खिताब अपने नाम किया. बल्कि, लाखों लोगों का दिल भी जीता. 'बिग बॉस 13' से मिली कामयाबी के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.

अभिनेत्री शहनाज गिल के साथ उनका कनेक्शन सोशल मीडिया पर छाया रहा. दोनों को फैंस सिडनाज़ के नाम से बुलाते थे. सिद्धार्थ और शहनाज की कई म्यूजिक वीडियो भी आई थीं, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया.

SidnaazBigg Boss 13Siddharth Shuklashahnaz gill

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब