एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ (Siddharth) ने हाल ही में बताया था कि दोनों ने सगाई कर ली है. जिसकी हिंट पहले दोनों ने बिल्कुल भी नही दी थी. अब 'गलाट्टा गोल्डन स्टार्स' इवेंट में सिद्धार्थ ने अदिति और सगाई और शादी पर खुलकर बात की है.
कई लोगों ने मुझसे कहा कि हमने सगाई गुपचुप तरीके से क्यों की. परिवार के साथ निजी तौर पर और चोरी-छिपे कुछ करने के बीच एक बड़ा अंतर है. जो लोग वहां थे वो जानते हैं कि यह प्राइवेट सेरेमनी थी. जिसमें फैमिली और रिलेटिव्स ही शामिल थे.'
जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि अदिति ने कब हां कहा, तो उन्होंने मजाक में कहा कि कब हां कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. सौभाग्य से रिजल्ट में मैं पास हो गया. शादी की तारीख परिवार के बड़ों पर निर्भर करेगी. यह कोई शूटिंग की तारीख नहीं है जिस पर मैं निर्णय ले सकता हूं, यह जीवन भर की तारीख है. एक बार वे फैसला ले लें तो शादी सही समय पर होगी.
ये भी देखें: Govinda के Switzerland में शूटिंग पर 3 दिन नही आने वाले प्रोड्यूसर के बयान पर आया रिएक्शन