ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'फाइटर' (Fighter) साल 2024 की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के टीजर, पोस्टर और गानों ने पहले से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं.
इन सबके बीच कई रिपोर्ट्स सामने आईं. जिनमें 'फाइटर' का रनटाइम 3 घंटे 10 मिनट बताया जा रहा है. हालांकि, 'फाइटर' के रनटाइम अफवाहों पर फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म का रियल टाइम ड्यूरेशन शेयर किया है.
सिद्धार्थ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'फाइटर रन टाइम की अफवाहें..रियल रन टाइम 2 घंटे 40 मिनट से कम है.' 'फाइटर' की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक के अलावा दिग्गज एक्टर अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर ने भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.
ये भी देखें : भारतीय फिल्मों पर बोलें पाकिस्तानी एक्टर Faysal Quraishi, कहा - पाकिस्तान में बैन हटना चाहिए