सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (KIara Advani) 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) में शादी करने वाले हैं. दुल्हन अपने परिवार और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के साथ शादी समारोह के वेन्यू पर पहुंच गई है. अब अपडेट ये सामने आई है कि इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कपल 12 फरवरी को मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन करेगा.
IndiaToday.in को एक सूत्र ने बताया, 'सिड और कियारा 12 फरवरी को अपने मुंबई रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे. इतना ही नहीं, वे प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस और दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की तरह मेहमानों के रूप में रिसेप्शन में शामिल होने के लिए मीडिया को भी आमंत्रित करेंगे. कपल मीडिया सहित सभी के साथ अपने जीवनमें आने वाली खुशी का जश्न मनाना चाहते हैं, जिन्होंने उनकी इस प्यारे-से सफर का समर्थन किया है.'
कथित तौर पर सिद्धार्थ और कियारा की मेहंदी 4 फरवरी को होगी. इस कपल की संगीत प्लेलिस्ट भी तैयार है. एक सूत्र ने IndiaToday.in को बताया, 'कपल के लिए परिवार के सदस्यों द्वारा एक खास पर्फॉर्मेंस तैयार किया है. कपल अपने हिट नंबरों पर नाचने के अलावा, शाम की प्लेलिस्ट में काला चश्मा, बिजली, रंगीसारी, डिस्को दीवाने, नचने दे सारे, सहित कई गाने शामिल हैं.'
बॉलीवुड हस्तियां जो उनकी शादी में शामिल हो सकती हैं - शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर, करण जौहर, वरुण धवन और अश्विनी यार्डी है. कियारा के को-स्टार राम चरण के भी शादी में शामिल होने की उम्मीद है.
ये भी देखें: Leo Teaser: Thalapathy Vijay का धमाकेदार टीजर आया सामने, चॉकलेट बनाते हुए आए किलर अंदाज में दिखे एक्टर