बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल कियारा-सिद्धार्थ (Kiara-Sidhart) अपनी शादी के लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी की फोटो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वो सिद्धार्थ के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आई हैं.
तस्वीरों में वो अपने पति सिद्धार्थ के साथ रोमांटिक होती नजर आई. हल्दी सेरेमनी में कियारा ने जरीदार ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे पर पीला दुपट्टा पहना है. वहीं सिद्धार्थ ने पीला कुर्ता, पठानी सलवार के साथ एक प्रिंटेड शॉल कैरी की है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- प्यार का रंग चढ़ा है. बता दें कपल ने 7 फरवरी को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए थे.
ये भी देखें: 'Yeh Shaadi Nahi Ho Sakti': एक ऐसा शो जो आपको ले जाएगा 90 के दशक में, Prajakta और Chaitanya ने कही ये बात