Sidharth Kiara Wedding Sangeet: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस बीच दोनों के संगीत से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एक साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कियारा आडवणी एक शिमरी लहंगे में नजर आ रही हैं और सिद्धार्थ ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं.
दोनों की संगीत सेरेमनी को लेकर कहा जा रहा है कि कपल एक जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देने वाला है. अपनी संगीत सेरेमनी के लिए कपल अपने ही कुछ खास गानों पर डांस करने वाला है. संगीत से पहले दोनों के साथ में डांस करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शीद के फंक्शन की बात करें तो 6 फरवरी को दोपहर में सिद्धार्थ-कियारा के मेहमानों और करीबियों के लिए वेलकम लंच रखा गया है. इसके बाद शाम को सिद्धार्थ और कियारा की संगीत का कार्यक्रम होगा जिसमें परिवार और मेहमानों के साथ दुल्हा दुल्हन भी डांस करते नजर आएंगे.
ये भी देखें : Grammys Awards 2023: Ricky Kej ने बढ़ाया भारत का सम्मान, कंपोजर को तीसरी बार मिला ये सम्मान