Sidharth Malhotra and Kiara Advan: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 12 फरवरी को मुंबई के सेंट रेजिस होटल में एक शानदार रिसेप्शन की मेजबानी की. वरुण धवन, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, अजय देवगन, काजोल समेत कई हस्तियों ने पार्टी में शिरकत की.
अब रिसेप्शन से 'शेरशाह' विक्रम बत्रा के भाई के परिवार के साथ पोज देते हुए न्यूलीमेरिड्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे सिद्धार्थ के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और 'शेरशाह' रीयूनियन से फैन्स काफी इमोशनल हो गए हैं.
बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने पहली बार 'शेरशाह' में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के सेट पर उनके बीच प्यार पनपा. सिद्धार्थ ने फिल्म में कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई और विशाल बत्रा की भूमिका भी निभाई, जिन्होंने उनकी कहानी सुनाई.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे थे. इनकी शादी में फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे. अपनी शादी के कुछ घंटों बाद, दोनों ने 'शेरशाह' के एक डायलॉग के साथ शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसमें लिखा था, 'अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हम अपने आगे के सफर के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं.'
ये भी देखें : Besharam Rang के सेट पर Shah Rukh के बेटे AbRam को गले लगाती दिखीं दीपिका, SRK ने कहा-'फैमिली हॉलीडे'