Sidharth Malhotra-Kiara Advani visit Karan Johar's residence: बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लेट नाइट एक साथ हुए स्पॉट. सोमवार रात दोनों को पैपराजी ने करण जौहर के घर के बाहर कैमरे में कैद किया. अब कपल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
इस दौरान कियारा ने जहां लेमन कलर की मैक्सी ड्रेस में सबका ध्यान खींचा. वहीं, सिद्धार्थ हमेशा की तरह हैंडसम लगे.दोनों को साथ में देख फैंस कपल पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
करण के साथ कपल की इस मुलाकात के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या कियारा और सिद्धार्थ ने नई फिल्म के लिए करण से हाथ मिलाया है? दरअसल, पहले दोनों फिल्म 'शेरशाह' में एक साथ नजर आए थे. ये फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ हाल ही में रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबेरॉय के साथ एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आए थे. इसके अलावा को दिशा पटानी और राशि खन्ना के साथ 'योद्धा' में भी दिखाई दिए थे.
वहीं कियारा की बात करें तो वो एस. शंकर के डायरेक्शन में बनी और राम चरण स्टारर एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर 'गेम चेंजर' के साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचाने के लिए तैयार है. इसके अलावा, वो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ 'वॉर 2' में स्क्रीन शेयर करेंगी.
उनके पास 'डॉन 3' भी है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ एक्टिंग करेंगी. कियारा फिल्म 'टॉक्सिक' में यश और करीना कपूर खान के साथ आने वाली हैं.
ये भी देखें: Kareena Kapoor ने बेस्टफ्रेंड मलाइका और अमृता अरोड़ा संग की पार्टी, 'क्रू' में शामिल हुई करिश्मा कपूर