Sidharth Malhotra-Kiara Advani Mumbai return post Diwali bash: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) ने हाल ही में शादी के बाद अपनी पहली दिवीली सेलिब्रेट की. कपल ने दिवाली का जश्न दिल्ली में उनके दोस्तों और परिवार के बीच मनाया. अब कपल सेलिब्रेशन के बाद मुंबई वापस लौट आए हैं.
पैपराजी ने सिद्धार्थ और कियारा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. जहां दोनों हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आए. इससे पहले दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया था. इस दौरान सिद्धार्थ ने व्हाइट टी-शर्ट के ऊपर व्हाइट कलर की जैकेट, ग्रे कलर की पैंट, व्हाइट और रेड कलर के जूते पहने हुए थे. दूसरी ओर कियारा ने ब्लू जींस और व्हाइट जूते के साथ बेज रंग के टॉप के ऊपर वर्मिलियन कलर का कोट पहना था.
इससे पहले दिवाली पर कपल ने एक साथ दिवाली सेलिब्रशन की झलक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी. फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा था 'मेरा प्यार उसकी रोशनी के साथ'.
सिद्धार्थ और कियारा राजस्थान के जैसलमेर में इसी साल 7 फरवरी को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद कपल ने मुंबई में इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया था.
ये भई देखें : Tiger3: Salman Khan ने बच्चों संग मनाया चिलड्रन डे, शो से पहले थियेटर पहुंच कर छोटे फैंस को दिया सरप्राइज