एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी की खबरें एक लंबे समय से अफवाहो के नाम चल रही थी. लेकिन अब हाल में ही ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर टुटेजा ने शादी की अफवाह भरी खबरों को कन्फर्म कर दिया है, साथ ही उन्होंने शादी की तारीख और जगह का भी खुलासा किया है. हालांकि अभी तक सिद्धार्थ और कियारा की ओर से इन खबरों पर कोई भी कन्फर्मेशन नहीं आई है.
जोगिंदर टुटेजा ने लिखा कि, 'यह ऑफिशियल है. मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को शादी कर रहे हैं. इस प्यारी और मनमोहक जोड़ी के लिए प्यार और खुशी की कामना करता हूं. आप दोनों एक साथ प्यारे लगते हैं.'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड का मोस्ट पॉपुलर कपल 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में ग्रैंड वेडिंग करने वाले है. फिलहाल दोनों स्टार्स शादी की तैयारियों में बिजी हैं. सिद्धार्थ और कियारा की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होने की उम्मीद है. वहीं प्री-वेडिंग फंक्शन आज यानी शनिवार 4 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि 6 को फेरे के बाद 7 को रिसेप्शन होगा.
ये भी देखिए: Mahima Chaudhary से Sanjay Dutt तक, बॉलीवुड के कई सितारें जीत चुके हैं कैंसर से जंग