Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding Reception : न्यूलीवेड्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और बॉलीवुड सितारे के लिए मुंबई में शादी का रिसेप्शन आयोजित कर रहे हैं. यह होटल सेंट रेजिस, लोअर परेल में होगा. वेन्यू की पहली झलक सामने आई है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही सज-धजकर मीडिया के सामने आएंगे. दिल्ली रिसेप्शन में इन दोनों ने मीडिया को तस्वीरें नहीं दी थीं लेकिन मुंबई रिसेप्शन में ये दोनों मीडिया के सामने आएंगे और पैपराजी को पोज देंगे.
इससे पहले शनिवार को कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंबई लौट आए थे. जहां उन्होंने पैपराजी को पोज़ दिए और मिठाई बांटी थी. इस दौरान कियारा ट्रेडिशनल लुक में नजर आई. जहां एक्ट्रेस ने येलो और वाइट कलर में सूट पहना हुआ था. वहीं सिद्धार्थ वाइट कलर के कुर्ते पायजामें में दिखे.
कपल 7 फरवरी को जैसलमेर में सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे थे. जिसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की थी. जिसे पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने कपल को बधाइयां दी थी.
ये भी देखें : Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने मुंबई में पैपराजी को बांटी मिठाई, ट्रेडिशनल लुक में नजर आए कपल