Kiara Advani wishes Sidharth Malhotra a happy birthday: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर पत्नी कियारा अडवाणी ने खास अंदाज में सिद्धार्थ को विश किया. कियारा ने एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है जिसमें सिद्धार्थ पत्नी संग बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अपना जन्मदिन अपनों के साथ मिलकर मनाया है और अब इस मौके की झलकियां भी सामने आ गई हैं.
शेयर किए गए वीडियो में सिद्धार्थ की पार्टी में फिल्मी थीम वाला बर्थडे केक भी देखने को मिला. इसमें फिल्म रील की तरह डिजाइन किया गया एक केक है साथ ही एक पॉपकॉन टब भी दिखाई दे रहा है. वीडियो के साथ कियारा ने लिखा 'हैप्पी बर्थडे लव'.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज़' इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ ओटीटी पर एंट्री करने को तैयार हैं. ये फिल्म 19 जनवरी को रिलीज हो रही है. ये ओटीटी पर सिद्धार्थ का पहला वेब शो है और इसी के साथ शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी इसमें नजर आनेवाले हैं. सीरीज का प्रीमियर 19 जनवरी 2024 को प्राइम वीडियो पर होने वाला है.
ये भी देखें : 'Dunki': टाटा गुडफेलो ऑर्गेनाइजेशन में सीनियर सिटीजन को दिखाई जाएगी Shah Rukh Khan की 'डंकी', छू लेगी दिल