Sidharth Malhotra-Kiara Advani wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे. अब न्यूली मेरिड कपल को सेलेब्स सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां दे रहे हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर वरुण धवन और राम चरण समेत कई स्टार्स ने कपल को मुबारकबाद दी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले आलिया भट्ट और वरुण धवन ने इस कपल को बधाई दी. आलिया ने सिद्धार्थ-कियारा की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बधाई आप दोनों'. वरुण ने लिखा, 'आपको जीवन भर प्यार की शुभकामनाएं'
कियारा के 'RC15' को-स्टार राम चरण ने भी कपल को बधाई दी हालांकि वो शादी का हिस्सा नहीं बन पाए. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा 'रब ने बना दी जोड़ी. बधाई हो.'
दोनों की शादी का जोड़ा डिजाइन करने वाले मनीष मल्होत्रा ने लिखा, 'मिस्टर एंड मिसेज मल्होत्रा को प्यार और आशीर्वाद.' अनन्या पांडे, परिणीति चोपड़ा और अथिया शेट्टी समेत कई हस्तियों ने कपल को अपनी शुभकामनाएं दीं.
ये भी देखें : Rakhi Sawant थाने के बाहर बेहोश होकर गिरी, पति Adil Khan Durrani की गिरफ्तारी के बाद पंहुची थी थाने