Sidharth Malhotra-Kiara Advani wedding: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध गए हैं.कपल ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की रस्में निभाईं. कपल ने शादी के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा- 'अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है.' शेयर की गई तस्वीरों में जहां कियार और सिद्धार्थ एक दुसरे के सामने हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में सिद्धार्थ, कियार के गालों पर किस करते नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों में कियारा पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं जिस पर बेहद खूबसूरत एम्ब्रॉइड्री दिख रही है. वहीं, सिद्धार्थ क्रीम और गोल्डन रंग की शेरवानी पहने दिखे. दोनों की शादी के जोड़े को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. फोटोज में दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
दोनों एक साल से ज्यादा वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. करण जौहर, शाहिद कपूर और ईशा अंबानी समेत कई स्टार्स ने दोनों की शादी में शिरकत की.
कपल की शादी की प्री वेडिंग रस्में जैसे हल्दी मेहंदी और संगीत भी यहीं पर हुईं. जहां प्री वेडिंग फंक्श में सबने खूब धमाल मचाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल का रिसेप्शन 12 फरवरी को मुंबई में होगा.
ये भी देखें : Nawazuddin Siddiqui के वकील ने किए Aaliya Siddiqui के बारें में कई खुलासे, कहा-पहले ही ले चुकी थी तलाक