बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की 'मिशन मजनू' 10 जून 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस साल 13 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म की रिलीज डेट को कोरोना महामारी की वजह से टाल दिया गया था. शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, 'मिशन मजनू' एक जासूसी थ्रिलर है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं. वही फिल्म के मेकर्स ने एक नया पोस्टर शेयर किया है. जाने-माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस खबर को शेयर किया. नए पोस्टर में, सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी इंटेंस लग रहे हैं. इस फिल्म से 'पुष्पा: द राइज' फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.
ये भी देखें - Vidya Balan और शेफाली शाह की फिल्म का Jalsa का ट्रेलर हुआ रिलीज, सच के साथ सीक्रेट भी आएंगे बाहर
बता दें मिशन मंजनू की कहानी दिलचस्प ढंग से 1970 के दशक में स्थापित जासूसी थ्रिलर है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो पाकिस्तानी धरती पर एक गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहा होता है. मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना के साथ शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा लीड रोल में नजर आने वाले हैं.