8 मार्च को भगवान शिव की भक्ति में डूबा हुआ है. वहीं इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) वाराणसी के प्रसिद्ध काशीविश्वनाथ पहुंचे हैं. जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो और तस्वीरों में एक्टर शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ ने दूध चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा की है.
वीडियो में एक्टर माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कैजुअल लुक अपनाया हुआ है. सिद्धार्थ के आसपास काफी भीड़ भी दिखाई दी. बता दें कि सिद्धार्थ जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' में नजर आएंगे.
इस फिल्म में उनके साथ राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ है. इस ट्रेलर में सिद्धार्थ का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है. ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है.
ये भी देखें - Kalki 2898AD: फिल्म में Prabhas के किरदार का होगा ये नाम, सामने आया फिल्म का नया पोस्टर