एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक फैन को उनके एक फैन पेज ने ब्लैकमेल किया और 50 लाख रुपए ठग लिए. इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर मीनू नाम की एक महिला ने दिया है, जिनसे ये ठगी की गई है. हालांकि, सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर उस फैन पेज से किसी भी तरह का कनेक्शन होने का खंडन किया है और ऐसे मामलों से अपने फैंस को बचना की सलाह दी है.
सिद्धार्थ ने लिखा- 'मुझे पता चला है कि मुझे और मेरा नाम लेकर सोशल मीडिया पर कुछ धोखाधड़ी की गई है. धोखाधड़ी करने वाला मेरा फैन और मेरे परिवार से जुड़े होने का दावा कर रहा है और लोगों से पैसे मांग रहा है. मैं अपने फैंस और लोगों से कहना चाहता हूं कि न तो मैं और न ही मेरा परिवार या मेरी टीम इससे कोई सम्बंध है. मैं आप सभी से ऐसे मामलों से सावधानी बरतने का आग्रह करता हूं. यदि आपको कोई तरह से पैसे की डिमांड करता है तो पुलिस को रिपोर्ट करें और गलत जानकारी फैलाने से बचें. मेरे फैंस हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं और आपका विश्वास और सुरक्षा मेरे लिए सबसे उपर हैं.'
ठगी का शिकार हुई फैन मीनू वासुदेवन ने ठगी की जानकारी देते हुए लिखा था- प्रिय सिद्धार्थ मल्होत्रा और सभी सिडियंस मेरा नाम मीनू वासुदेवन है और मैं यूएसए से हूं. एडमिन अलीजा और हुस्ना परवीन से जुड़ी एक घटना के बारे में आपको बताना है. अक्टूबर 2023 से दिसंबर 2023 के बीच उन्होंने मुझसे 50 लाख रुपये चुराए. 18-24 अक्टूबर 2023 के बीच उन्होंने यूके में मेरी दोस्त मारिया से 10.5K ठगे थे. इस दौरान की कुछ चैट और सबूत हटा दिए गए हैं. हालांकि मेरे पास सबूत के तौर पर कुछ अहम चीजें हैं.'
उन्होंने आगे घटना को लेकर बताया कि, 'अलीजा ने मुझे झूठी कहानियां सुनाईं, कियारा की वजह से सिड की जान को खतरा था. दावा किया गया कि कियारा ने सिद्धार्थ को शादी के लिए मजबूर किया. कियारा ने सिड के परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसके अलावा कहा गया कि कियारा ने उनके और अपने सभी दूसरे को-स्टार्स के साथ मिलकर उसे धोखा दिया और उस पर काला जादू किया.'
ये भी देखिए: Javed Akhtar ने जुहू में खरिदा आलिशान अपार्टमेंट, कीमत जानकर हो जाएंगा हैरान