Sidharth Malhotra ने फैन से 50 लाख ठगे जाने पर किया रिएक्ट, स्टेटमेंट जारी कर फैंस से की ये अपील

Updated : Jul 03, 2024 20:44
|
Editorji News Desk

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के एक फैन को उनके एक फैन पेज ने ब्लैकमेल किया और 50 लाख रुपए ठग लिए. इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर मीनू नाम की एक महिला ने दिया है, जिनसे ये ठगी की गई है. हालांकि, सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर उस फैन पेज से किसी भी तरह का कनेक्शन होने का खंडन किया है और ऐसे मामलों से अपने फैंस को बचना की सलाह दी है. 

सिद्धार्थ ने लिखा- 'मुझे पता चला है कि मुझे और मेरा नाम लेकर सोशल मीडिया पर कुछ धोखाधड़ी की गई है. धोखाधड़ी करने वाला मेरा फैन और मेरे परिवार से जुड़े होने का दावा कर रहा है और लोगों से पैसे मांग रहा है. मैं अपने फैंस और लोगों से कहना चाहता हूं कि न तो मैं और न ही मेरा परिवार या मेरी टीम इससे कोई सम्बंध है. मैं आप सभी से ऐसे मामलों से सावधानी बरतने का आग्रह करता हूं. यदि आपको कोई तरह से पैसे की डिमांड करता है तो पुलिस को रिपोर्ट करें और गलत जानकारी फैलाने से बचें. मेरे फैंस हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं और आपका विश्वास और सुरक्षा मेरे लिए सबसे उपर हैं.'

ठगी का शिकार हुई फैन मीनू वासुदेवन ने ठगी की जानकारी देते हुए लिखा था- प्रिय सिद्धार्थ मल्होत्रा और सभी सिडियंस मेरा नाम मीनू वासुदेवन है और मैं यूएसए से हूं. एडमिन अलीजा और हुस्ना परवीन से जुड़ी एक घटना के बारे में आपको बताना है. अक्टूबर 2023 से दिसंबर 2023 के बीच उन्होंने मुझसे 50 लाख रुपये चुराए. 18-24 अक्टूबर 2023 के बीच उन्होंने यूके में मेरी दोस्त मारिया से 10.5K ठगे थे. इस दौरान की कुछ चैट और सबूत हटा दिए गए हैं. हालांकि मेरे पास सबूत के तौर पर कुछ अहम चीजें हैं.'

उन्होंने आगे घटना को लेकर बताया कि, 'अलीजा ने मुझे झूठी कहानियां सुनाईं, कियारा की वजह से सिड की जान को खतरा था. दावा किया गया कि कियारा ने सिद्धार्थ को शादी के लिए मजबूर किया. कियारा ने सिड के परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसके अलावा कहा गया कि कियारा ने उनके और अपने सभी दूसरे को-स्टार्स के साथ मिलकर उसे धोखा दिया और उस पर काला जादू किया.'

ये भी देखिए: Javed Akhtar ने जुहू में खरिदा आलिशान अपार्टमेंट, कीमत जानकर हो जाएंगा हैरान

Sidharth Malhotra

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब