कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की लंबे समय से रिलेशनशिप में होने की खबरें आ रही थीं. इस पर अब सिद्धार्थ ने 'कॉफी विद करण 7' में बात की और रिलेशनशिप के बारें में खुलासा किया है.
दरअसल, करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल गए थे. जहां करण ने सिद्धार्थ से कियारा के साथ रिलेशनशिप का बात काफी हद तक मनवा ली. जिसपर सिद्धार्थ ने हंसकर कुछ ना कहने की बात की. वहीं करण ने कियारा के साथ फ्यूचर प्लान पर जब पूछा तो एक्टर ने कहा कि कियारा के साथ प्लान हो सकते हैं.
बाद में करण ने सिद्धार्थ को कियारा का एक वीडियो दिखाया. यह वीडियो करण के शो के नए एपिसोड का था, जिसमें कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) संग नजर आने वाली हैं. वीडियो में करण, सिद्धार्थ को लेकर एक्ट्रेस से सवाल कर रहे हैं. जिसमें कियारा ने सिद्धार्थ को करीबी दोस्त से ज्यादा बताया हैं.
इस एपिसोड में फिर करण ने सिद्धार्थ से कियारा के इस जवाब पर रिएक्शन मांगा, तो एक्टर बोले- 'आप तैयार हैं, अब हमें भी होने दीजिए...' बाद में सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि, 'करण.. देखते हैं. सभी काम करना चाहते हैं और खुशहाल भविष्य और जिंदगी चाहते हैं. इस बात को जानकर अच्छा लगा कि हमारे साथ आपका आशीर्वाद है. इस जवाब से माना जा रहा है कि सिद्धार्थ ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है.