Yodha Screening: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और दिशा पटानी (Disha Patani) स्टारर फिल्म' योद्धा' (Yodha) 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी एक-दूसरे के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
गुरुवार रात को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. इस स्क्रीनिंग में सिद्धार्थ और दिशा ने एक साथ रेड कार्पेट पर पोज भी दिए. इसकी स्क्रीनिंग में दिशा और सिद्धार्थ के अलावा टाइगर श्रॉफ, मौनी रॉय, रॉनित रॉय समेत कई स्टार्स पहुंचे.
वहीं खास बात ये रही कि इस सिद्धार्थ का पूरा परिवार साथ नजर आया. सिद्धार्थ ने अलग से पत्नी और एक्ट्रेस कियारा के साथ भी पोज दिए. सिद्धार्थ जहां ग्रे शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट में दिखे. वहीं कियारा आडवाणी ब्लू पेंट सूट में कहर ढाती नजर आईं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी की फिल्म योद्धा इस हफ्ते की बड़ी बॉलीवुड रिलीज है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत आ रही पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे के डायरेक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर योद्धा का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मेकर्स ने फिल्म को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पावर-पैक ट्रेलर और क्रिएटिव मार्केटिंग स्ट्रैटेजी की बदौलत योद्धा की चारों ओर जबरदस्त चर्चा है. सिद्धार्थ और राशि की केमिस्ट्री और दिशा पटानी के कैरेक्टर की मिस्ट्री ने भी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाई है.
ये भी देखें: Murder Mubarak के स्टार्स ने स्क्रीनिंग में बिखेरा जलवा, Sara Ali Khan ने इवेंट में लगाए चार चांद