Parakram Diwas: आज यानी 23 जनवरी 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंडमान-निकोबार (Andaman & Nicobar) द्वीप समूह में उन्हें समर्पित स्मारक मॉडल का उद्घाटन किया. स्वतंत्रता सेनानी की 126वीं जयंती के मौके पर पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंडमान और निकोबार में 21 द्वीपों का नामकरण किया और ये नाम 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे गए हैं.
इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टारर्स ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई है. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्विटर पर लिखा- 'कैप्टन मनोज कुमार पांडे (परमवीर चक्र) के नाम पर द्वीप का नाम रखने का यह फैसला यह यकीन दिलाता है कि इन महान लोगों ने जो हमारे देश के लिए बलिदान दिया है वह हमारी आगे आनेवाली जेनरेशन को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। थैंक यू पीएम मोदी.'
'शेरशाह' में कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने लिखा- 'अंडमान निकोबार के एक द्वीप का नाम हमारे हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखा गया है और इस शानदार खबर ने रोंगटे खड़े कर दिए हैं. मेरा दिल गर्व से भर गया है कि मुझे स्क्रीन पर उनकी भूमिका को निभाने का मौका मिला. पीएम मोदी के इस कदम ने यह पक्का कर दिया कि शेरशाह हमेशा जिंदा रहेगा.'
अपनी बेटी अथिया शेट्टी की शादी की तैयारी में बिजी चल रहे सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी पीएम मोदी के इस कदम की सराहना की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर 21 द्वीपों का नाम 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखने के लिए थैंक यू सम्मानीय पीएम नरेन्द्र मोदी जी. ये हमारे देश के सच्चे हीरो हैं. हमें गर्व है. जय हिंद.'
ये भी देखें : Tu Jhoothi Main Makkaar Trailer Out: फिल्म का ट्रेलर जारी, दिखेगी Ranbir-Shraddha की दिलचस्प लव स्टोरी