Sidharth Malhotra To REPLACE Akshay Kumar In Rowdy Rathore 2: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्ममेकर मूवीज के दूसरे पार्ट पर फोकस कर रहे हैं. अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' के पार्ट 2 के बाद अब उनकी ही फिल्म 'राउडी राठौर' (Rowdy Rathore) का भी दूसरा पार्ट आने वाला है. लेकिन इसमें पुलिस के रोल में कोई और नहीं बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra ) नजर आएंगे जो कि जल्द ही रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' में कॉप अवतार में दिखेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्ममेकर शबीना खान 'राउडी राठौर 2' बनाने के लिए काफी वक्त से प्रयास कर रही हैं. इसके लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को अप्रोच किया जा रहा है उम्मीद है कि एक्टर भी शायद हामी भर रहे हैं. इसके साथ ही मेकर्स का ये भी प्लान है कि वो अगले दो महीने में इस मूवी की शूटिंग भी शुरू कर दें.
कहा जा रहा है कि अगर चीजें ठीक रहती हैं, तो 'राउडी राठौर 2' की शूटिंग शुरू होने से लेकर उसके खत्म होने तक की डेट्स मई के अंत तक बता दी जाएंगी.
सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय स्टारर 'राउडी राठौर' (2012) में अक्षय कुमार ने डबल रोल किया था और यह एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब इसके सीक्वल में अक्षय कुमार होंगे या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं है.
ये भी देखें : Shilpa Shetty को Richard Gere किस मामले में कोर्ट से मिली राहत, जानिए क्या था पूरा मामला