मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) को लेकर सुर्खियों में हैं. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 'सैम बहादुर' के बाद अब मेघना अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गई हैं. खबरें हैं कि वह अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म लाने जा रही हैं.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक करीबी सूत्र ने बताया है कि दोनों पिछले कुछ समय से अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहे हैं. फिल्म की कहानी एक भयानक सच्ची घटना पर आधारित होगी, जो देश के लोगों के दिलों को झकझोर देगी. मेघना इस कहानी को बड़े इमोशन के साथ बड़े पर्दे पर पेश करेंगी, जो फैंस के लिए सरप्राइजिंग होगा.
सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अगले साल 2024 से शुरू होगी. फिल्म की सारी रिसर्च पूरी हो चुकी है. फिलहाल मेघना स्क्रिप्ट को फाइनल टच देने की कोशिश कर रही हैं। मेघना गुलजार की इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जान्हवी कपूर नजर आ सकती हैं. हालांकि अभी तक इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
ये भी देखें : Katrina-Vicky Wedding Anniversary: पंजाबी अंदाज में विश करते हुए Sunny Kaushal ने कपल पर लुटाया प्यार