Sidhu Moosewala's father and baby brother feature on Times Square billboard: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता और उनके छोटे भाई की तस्वीर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखाई गई. जिसे देख कर उनके फैंस गदगद हो गए. बिलबोर्ड पर पहले सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और छोटे भाई शुभदीप की तस्वीर नजर आई. फिर सिद्धू मूसेवाला और उनके पिता की तस्वीर नजर आई और आखिर में सिद्धू और शुभदीप के बचपन की तस्वीर दिखाई गई.
दिवंगत गायक के परिवार की तस्वीरों वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करतेहुए एक फैन नेलिखा, 'स्टार का जन्म हुआ है. ये पंजाब की शान है.' दूसरे फैन ने लिखा, 'वाहेगुरु मेहरा करना परिवार ते.' वहीं एक अन्य फैन ने लिखा 'सिंह इज बैक'
बलकौर और चरण ने अपने बेटे सिद्धू के निधन के दो साल बाद दूसरे बच्चे का स्वागत किया.इस हफ्ते की शुरुआत में बलकौर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बच्चे के साथ तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी.चरण ने IVF के जरिए 58 साल की उम्र में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है.
ये भी देखें : Jawan 2: क्या बन रही है शाहरुख खान की फिल्म 'जवान 2'?, एटली ने दिया हिंट