दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 410 रिलीज कर दिया गया, जिसने उनकी यादें फैंस के बीच ताजा कर दी है. ये गाना उनके दोस्त रैपर सनी माल्टन ने जारी की है. सनी माल्टन और सिधू मूसेवाला का यह गाना सनी माल्टन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. सनी माल्टन ने सिद्धू मूसेवाला के साथ कई गानों में काम किया है.
कुछ दिन पहले ही सनी माल्टन ने एक पोस्ट में लिखा था कि 'अगर आप मेरे भाई सिद्धू मूसेवाला के साथ नए गाने के लिए तैयार हो तो इस पोस्ट पर 1 लाख कमेंट करो, पोस्ट पर 1 लाख कमेंट पूरे होते ही इसका पोस्टर रिलीज कर दिया जाएगा.'
बता दें कि 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके निधन के बाद रिलीज हुआ 410 उनका 7वां गाना है. सिद्धू के निधन के बाद अब तक उनके 6 गाने रिलीज हो चुके हैं.
ये भी देखिए: क्या Vijay Deverakonda की ट्रोलर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई? एक्टर ने सामने आकर किया खुलासा